पटना, 01 जनवरी (हि.स.): नव वर्ष के पहले दिन गृह विभाग ने 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है जिनमें 10 को प्रोन्नति दी गयी है. इन में पटना की एसएसपी गरिमा मालिक भी हैं जिन्हें डीआईजी में प्रोन्नति देकर अपराध अनुसंधान में उप महानिरीक्षक बनाया गया है जबकि पटना का नया एसएसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा को बनाया गया है जो अभी पूर्वी चंपारण में एसपी थे.
जिन 10 अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है उनमें सुशील एम खोपड़े को पुलिस महानिरीक्षक ऑपरेशन के पद से प्रोन्नति देकर अपर पुलिस महानिदेशक ऑपरेशन का प्रभार दिया गया है. साथ ही साथ उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक आतंकवाद निरोधक दस्ता का भी प्रभार दिया गया है. मिथिला क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज कुमार दराड को पटना रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है.शाहाबाद रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश राठी को मगध रेंज का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. एसपी कमजोर वर्ग और महिला कोषांग, अपराध अनुसन्धान विभाग अनुसुय्या रणसिंह साहू को प्रोन्नति देकर पुलिस उप महानिरीक्षक वायरलेस एवं तकनिकी सेवाएं पर तैनात किया गया है. पटना के रेल एसपी सुजीत कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक बनाकर भागलपुर भेजा जा रहा है जबकि एसपी एससीआरबी सिद्धार्थ मोहन जैन को पुलिस उप महानिरीक्षक (प्रशासन) बनाया गया है.इसके साथ ही उन्हें पुलिस उप महानिरीक्षक सैन्य पुलिस, केन्द्रीय मंडल, पटना का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. एसपी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो एस प्रेमलथा को पुलिस उप महानिरीक्षक लोकायुक्त कार्यालय के पद पर भेजा गया है.
बाढ़ की चर्चित एसडीपीओ लिपि सिंह को प्रोन्नति देकर मुंगेर का एसपी बनाया गया है जबकि दानापुर में तैनात एसडीपीओ अशोक मिश्र को पश्चिमी पटना के सिटी एसपी के पद पर प्रोन्नति मिली है. यह दोनों ही 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
और जिन अधिकारीयों का तबादला हुआ है उनमे अमित कुमार जिन्हें अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के पद से ट्रान्सफर करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर बनाया गया है. इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार उनके पास पहले से था. पुलिस महानिरीक्षक मगध रेंज के पद पर तैनात पारसनाथ को पुलिस महानिरीक्षक बजट अपील एवं कल्याण के पद पर तैनात किया गया है. अजिताभ कुमार जो पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसन्धान थे उन्हें दरभंगा में पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है लेकिन उन्हें उच्च न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर ही विरमित किया जायेगा. रतन संजय कटियार, पुलिस महानिरीक्षक मधनिषेध को पुलिस महानिरीक्षक कमजोर वर्ग, अपराध अनुसन्धान विभाग में भेजा गया है जबकि अमृत राज जो पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे उन्हें पुलिस महानिरीक्षक मद्य निषेध के साथ विशेष निगरानी इकाई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
भागलपुर के चर्चित डीआईजी विकास वैभव का तबादला करके एटीएस में उसी पद पर भेजा गया है. सैन्य पुलिस केन्द्रीय मंडल में डीआईजी पी कन्नन को शाहाबाद रेंज ,डेहरी ओन सोन का डीआईजी बनाया गया है.
सीवान के एसपी नवीन चन्द्र झा को पूर्वी चंपारण, पटना पश्चिम के सिटी एसपी अभिनव कुमार को सीवान का एसपी, मुंगेर के एसपी गौरव मंगला को वैशाली और वैशाली में तैनात एसपी जगुनाथ रेड्डी को पटना में रेल एसपी बनाया गया है.