कन्नौज, 04 अप्रैल (हि. स.)। कन्नौज जिले के सदर कोतवाली इलाके के कागजियाना मुहल्ले में तीन अप्रैल को नमाज के दौरान भीड़ रोकने गई पुलिस टीम पर खूनी हमला कर दिया गया था। हमले में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 25 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने शनिवार को बताया कि लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर आरोपी मो. सगीर अपने घर में भीड़ लगाकर नमाज पढ़ रहे थे। सूचना पर पहुची पुलिस टीम ने जब नमाजियों को समझाना चाहा तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और पत्थरबाजी भी की। इस हमले में पुलिस का एक दरोगा, एक सिपाही व एलआईयू का एक कर्मी सहित 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 25 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी आरोपियों की गिरफतारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ रासुका की भी कार्यवाही की जाएगी।