बंदूकधारी ने पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया, गोलीबारी में छह पुलिस कर्मी घायल

0

मादक दवाओं की तस्करी करने के आरोप में पांच पुलिसकर्मी बंदूकधारी को वारंट देने गए थे। इस पर बंदूकधारी ने वारंट लेना तो दूर उन पांचों पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया और मकान के अंदर बंद कर दिया।



न्यूयॉर्क, 15 अगस्त (हि.स.)। फिलाडेल्फिया में पुलिसकर्मियों और एक अज्ञात बंदूकधारी के बीच करीब पांच घंटे तक चली गोलीबारी में छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इससे क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया है। हुआ यह कि मादक दवाओं की तस्करी करने के आरोप में पांच पुलिसकर्मी बंदूकधारी को वारंट देने गए थे। इस पर बंदूकधारी ने वारंट लेना तो दूर उन पांचों पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया और मकान के अंदर बंद कर दिया। इस पर गोलीबारी की आवाज के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर डेरा जमा लिया। इस दौरान दोनों ओर से पांच घंटे तक गोलीबारी हुई। पुलिस के एक विशेष दस्ते ‘स्वैट’ ने अपने साथी पुलिस अधिकारियों को रिहा कराने में सफलता पाई। अब भी बंदूकधारी उस मकान में छिपा हुआ है।
फ़िलाडेल्फ़िया पुलिस आयुक्त रिचर्ड रास जूनियर ने बताया कि मकान में बंधक बने पांच पुलिस अधिकारियों में दो अधिकारी मकान की ऊपरी मंज़िल में थे, तो तीन निचली मंज़िल में। इस बीच बंदूकधारी के अटार्नी ने पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क किया और दोनों पक्षों के साथ बातचीत में बंदूकधारी को आश्वस्त किया कि वह आत्मसमर्पण कर दे, पुलिस उन्हें कोई क्षति नहीं पहुंचाएगी। इस वार्ता के बाद पुलिस को यह भी आशंका है कि बंदूकधारी संभवतया जीवित भी नहीं हो। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी उस बंदूकधारी को मादक दवाओं का व्यापार करने के आरोप में एक अभियोग पत्र देने गए थे लेकिन उस बंदूकधारी ने खिड़कियों और दरवाज़े से पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद स्थानीय पुलिसकर्मियों ने उस घर को चारों ओर से घेर लिया और जवाबी गोलीबारी की। इस बीच छह पुलिसकर्मी गोलीबारी में घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पुलिस कर्मी को सिर में गोली लगी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *