टीवी पत्रकार अर्नव गोस्वामी से पुलिस ने की कई घंटे पूछताछ

0

सोनिया गांधी पर दिए अपने बयान पर अड़े अर्नव- अर्नव के दोनों हमलावरों को भोईवाड़ा कोर्ट से मिली जमानत



मुंबई, 27 अप्रैल (हि.स.)। पालघर में साधुओं की निर्मम हत्या के बाद सोनिया गांधी पर की गई बयानबाजी के मामले में सोमवार को नाम जोशी मार्ग पुलिस ने टीवी पत्रकार अर्नव गोस्वामी से लगातार पूछताछ की है। पूछताछ के ही दौरान पानी पीने के लिए बाहर निकले अर्नव ने कहा कि उनसे सोनिया गांधी पर की गई बयानबाजी को लेकर पूछताछ की जा रही है लेकिन वह अपने बयान पर अड़े हुए हैं।
अर्नव गोस्वामी ने कहा कि पुलिस जिस तरह उनके पूछताछ कर रही है। उसी तरह की पूछताछ उन पर और उनकी पत्नी पर हमला करने वालों की जांच करनी चाहिए । अर्नव ने उनके विरुद्ध हो रही पुलिस की जांच को राजनीतिक दबाव से प्रेरित बताया है।
पालघर में दो साधुओं व उनके ड्राइवर की निर्मम हत्या के  बाद टीवी पत्रकार अर्नव गोस्वामी ने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी के विरुद्ध बयानबाजी की थी। उस समय अर्नव गोस्वामी ने सोनिया गांधी पर इस मामले पर चुप रहने पर सवाल दागा था। इसके बाद अर्नव गोस्वामी पर देश में 200 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। नागपुर के शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले को नाम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया गया है। इसी मामले में पुलिस अर्नव गोस्वामी से पूछताछ कर रही है। सोमवार को अर्नव गोस्वामी से हो रही पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी उपस्थित हैंं।
अर्नव गोस्वामी व उनकी पत्नी पर हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने प्रतीक कुमार व श्यामसुंदर मिश्रा को गिरफ्तार किया था। इन दोनों को सोमवार को भोईवाड़ा कोर्ट ने जमानत दे दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *