गाजियाबाद 29 जुलाई (हि. स.)। दिल्ली के शातिर अपराधी नसरू उर्फ नसरुद्दीन को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस एवं एसओजी टीम ने बुधवार रात्रि मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की तरफ से चली गोली से नसरू घायल हो गया ।उसके पैर में गोली लगी हैं और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने नसरू के कब्जे से एक तमंचा. बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल तथा लूटे गए 16 हजार रुपये नगदी बरामद की है।मुठभेड़ के दौरान नसरुद्दीन का एक साथी राजू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल सोनकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बंथला नहर के आसपास आने वाले हैं। वे कोई आपराधिक वारदात करने की फिराक में घूम रहे हैं । पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से करवाई करते हुए नहर पर जाकर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग शुरू कर दी । इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए । पुलिस ने इन युवकों को रुकने का इशारा किया। उन्होंने मोटरसाइकिल रोकने के बजाय पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें नसरुद्दीन घायल हो गया और नीचे गिर गया। इसी दौरान उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। सोनकर ने बताया कि नसरू एक शातिर लुटेरा है तथा दिल्ली सीलमपुर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि घायल लुटेरे के पास से 16 हजार रुपये की जो नगदी बरामद हुई है, उसे उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 19जुलाई को चीनी के व्यापारी भोला एंड संस गुलाब वाटिका दिल्ली सहारनपुर रोड से अपने चार साथियों के साथ दिनदहाड़े हथियारों के बल पर लूटा था।पूछताछ में उसने पुलिस के समक्ष सहारनपुर, दिल्ली, गाजियाबाद आदि जगहों में अपराध में शामिल होना कबूल किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक अभियोग चोरी, लूट आदि संगीन धाराओं में दर्ज हैं। उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।