मेरठ, 10 अगस्त (हि.स.)। अपराधियों के खिलाफ मेरठ जोन की पुलिस का अभियान जारी है। बागपत और सहारनपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों की मौत हो गई है, जबकि एक दरोगा ओर दो सिपाही गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश भागने में सफल रहे। पुलिस उन फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनपद बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में जंगल में बीती रात पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया,जो एक लाख का वांछित इनामी है।
बदमाश की पहचान विकास फोनी पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ककडीपुर के रूप में हुई है, इसे घायलावस्था में निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में सिपाही अनुज के पेट में गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है। एक और बदमाश मौक़े से फरार हो गया।
पुलिस की मानें तो मुठभेड़ असारा-सूजती मार्ग पर हुई है। विकास विद्युत विभाग के साथ डकैती,मेरठ से हत्या तथा अन्य मामलों में वांछित था। बदमाश के असारा गाँव में किसी की हत्या करने की सूचना थी। मृतक बदमाश से एक मोटर साइकिल, .32 बोर की पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ है।
वहीं, सहारनपुर में बीती देर रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश मारा गया। जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
सहारनपुर जनपद में शुक्रवार की देर रात चिलकाना थाना प्रभारी चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक बाइक पर आते दिखाई दिए। चेकिंग के लिए रोकने पर दोनों बाइक सवारों ने थाना प्रभारी पर फायरिंग कर दी और थाना कोतवाली देहात की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही कोतवाली देहात की पुलिस भी बदमाशों की तलाश में जुट गई।
इसी बीच पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों की फायरिंग के बाद पुलिस ने भी फायरिंग की तो गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि बदमाशों की गोली से दरोगा अमित शर्मा व सिपाही विनीत कुमार घायल हो गए। एक बदमाश भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। बदमाश की पहचान हफीज पुत्र कय्यूम निवासी कुलहेड़ी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। यह बदमाश मुकीम काला गैंग का सदस्य था और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने एक बाइक तथा दो पिस्टल बरामद हुई है।