यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगे
नई दिल्ली/मुंबई, 08 मार्च (हि.स.)। यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है। करीब 20 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद रविवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कपूर को गिरफ्तार कर मुंबई की एक अदालत में पेश किया। इसके बाद अदालत ने उन्हें 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि निजी क्षेत्र के बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (62) वर्षीय कपूर को धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत तड़के 3 बजे गिरफ्तार किया गया, क्योंकि वह कथित तौर पर जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे।
ईडी के अधिकारी राणा कपूर के अलावा उनकी पत्नी और बेटियों से भी पूछताछ कर रही है। दरअसल ईडी ये जानना चाह रही है कि लंदन स्थित संपत्ति उन्होंने कैसे खरीदा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी फिलहाल उस सोर्स का पता कर रही है जहां से पैसे आए और लंदन में सपत्ति खरीदा गया।
गौरतलब है कि ईडी के रडार पर करीब 2 हजार करोड़ रुपये का निवेश, 44 महंगी पेंटिंग्स और दर्जनों शेल कंपनियां हैं। दरअसल इन कंपनियों की मदद से ही राणा कपूर और उनके परिवार को पैसा ट्रांसफर किया जा रहा था।