कोरोना के शिकार हुए सिपाही अमित की पत्नी को दिल्ली पुलिस में नौकरी का ऑफर

0

नई दिल्ली, 08 मई (हि.स.)। भारत नगर पुलिस थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अमित राणा की कोरोना से मौत होने के बाद दिल्ली पुलिस ने मानवीय आधार पर उसकी पत्नी पूजा को नौकरी देने का आश्वासन देकर आवेदन करने के लिए आग्रह किया है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने सिपाही अमित की पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों से डिजिटल कॉन्फ्रेंस के जरिये बातचीत की है। उन्होंने अमित की पत्नी पूजा को दिल्ली पुलिस में नौकरी देने का आश्वासन दिया। उन्होंने आग्रह किया है कि वह दिल्ली पुलिस में आवेदन करें, जिस पर प्राथमिकता के आधार पर निर्णय लिया जायेगा। दिल्ली पुलिस उनकी और उनके परिवार की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। सिपाही अमित राणा की पत्नी पूजा एक स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट टीचर के रूप में कार्यरत हैं। पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने अम‍ित के पर‍िवार वालों को 28 लाख रुपये द‍िये हैं। भारत नगर में तैनात रहे सिपाही अमित राणा की मौत से दुखी होकर पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने अन्य पुलिसकर्मियों के लिए अपना एक संदेश भी जारी किया है।
उन्होंने अपने सन्देश में कहा है कि दिल्ली में लगातार कोरोना की चपेट में पुलिसकर्मी आ रहे है। अब तक 100 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 20 ठीक होकर ड्यूटी करने के लिए तैयार हैं। दिल्ली पुलिस ने इस संकट में जिस तरह से काम किया, वह एक मिसाल है। कोई भी पुलिसकर्मी करोना संक्रमित होता है तो संबंधित अस्पताल में तैनात पुलिस की तरफ से तैनात प्रभारी उनकी मदद करेगा। सिपाही अमित राणा की मौत से पूरा महकमा दुखी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *