फर्जी फेसबुक अकाउंट से मोहम्मद सलीम के खिलाफ पोस्ट, जांच में जुटी पुलिस

0

इस फर्जी फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया गया था जिसमें दावा किया गया था कि मोहम्मद सलीम कुछ दिनों पहले अमेरिका गए थे और वहां एक हिंदू परिवार के घर ठहरे थे। वह रोज बीफ मंगाकर खाते थे।



कोलकाता, 16 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के रायगंज से पूर्व सांसद और माकपा पोलितब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम के नाम पर फर्जी फेसबुक एकाउंट खोलकर कथित तौर पर दुष्प्रचार किया जा रहा है। इसे लेकर मोहम्मद सलीम ने कोलकाता पुलिस के साइबर सेल में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। शुक्रवार सुबह उन्होंने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर उनके नाम से एक अकाउंट चल रहा है, जो उनका नहीं है। उस एकाउंट के जरिए उनके नाम से तमाम तरह के ऐसे पोस्ट किए जा रहे हैं जिससे लोगों की भावनाएं आहत होंगी।
इस फर्जी फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया गया था जिसमें दावा किया गया था कि मोहम्मद सलीम कुछ दिनों पहले अमेरिका गए थे और वहां एक हिंदू परिवार के घर ठहरे थे। वह रोज बीफ मंगाकर खाते थे। इस पोस्ट पर नजर पड़ते ही हजारों लोगों ने उसे साझा किया था और मोहम्मद सलीम की निंदा की थी। हालांकि जब मोहम्मद सलीम को इस बारे में खबर लगी तो उन्होंने साफ किया कि यह उनका फेसबुक अकाउंट नहीं है बल्कि कोई फर्जी तरीके से इसे चला रहा है। इसके बाद उन्होंने इस फेसबुक पोस्ट और अकाउंट के खिलाफ कोलकाता पुलिस के साइबर सेल में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सलीम ने बताया कि उन्होंने फेसबुक को भी चिट्ठी लिखकर उस अकाउंट को डीएक्टिवेट करने की मांग की है। इस तरह के पोस्ट से न केवल उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है बल्कि उनकी मानहानि भी हुई है। सलीम के आरोप के बाद पुलिस की टीम इसकी जांच में जुट गई है। जहां से यह फेसबुक पोस्ट किया गया है उसका आईपी ऐड्रेस ट्रेस किया जा रहा है। मोहम्मद सलीम का दावा है कि भाजपा की ओर से ही इस फर्जी फेसबुक अकाउंट को बनाया गया है। हालांकि भाजपा ने इस आरोप को निराधार बताया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *