गढ़चिरोलीः इनामी नक्सली अजय हिचामी गिरफ्तार
गढ़चिरोली, 11 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले की पुलिस ने नक्सलियों के गट्टा दलम के सक्रिय सदस्य अजय हिचामी को सोमवार को जिले के गट्टा वन परिक्षेत्र से गिरफ्तार किया है। अजय पर दो लाख रुपये का इनाम था। उसके खिलाफ हत्या, मुठभेड समेत कुल 9 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गढ़चिरोली पुलिस के अनुसार अजय हिचामी साल 2009 में जिले के झारेवाडा इलाके में गट्टा दलम में भर्ती हुआ था। वह नक्सलियों की एक्शन टीम का सदस्य था। बुर्गी पुलिस सहायता केंद्र पर हुए हमले में भी वह शामिल था। वहीं 18 सितंबर 2021 को सुरजागड में हुई सोमाजी चैतू सडमे की हत्या में अजय प्रमुख अभियुक्त है।
पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के मुताबिक अजय के खिलाफ हत्या के तीन, मुठभेड के 5 समेत कुल 9 गंभीर मामले दर्ज हैं। महाराष्ट्र पुलिस अजय की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। अजय पर दो लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था। पुलिस को अजय हिचामी के ठिकाने के बारे में गोपनीय सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक अनुज तारे के नेतृत्व में पुलिस ने गट्टा जंगल इलाके में सर्ज ऑपरेशन चलाया। इस दौरान अजय हिचामी पुलिस के हाथ लगा। पुलिस अजय से अन्य अपराधों के बारे में कड़ी पूछताछ कर रही है। बहरहाल पुलिस अधीक्षक गोयल ने नक्सलियों के हथियार छोड़ मुख्य धारा में लौटने का आह्वान किया है।