कानपुर : रेप आरोपी को बरी करवाने में करोड़ों की ब्लैकमेलिंग करने वाले दो युवक गिरफ्तार

0

जिले के पान मसाला कारोबारी सुनील खेमका के बेटे आयुष खेमका पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था।



कानपुर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद के मशहूर गुटखा कारोबारी के बेटे के रेप केस मामले में समझौता कराने के नाम पर पांच करोड़ की ब्लैक मेलिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। नवाबगंज पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिले के पान मसाला कारोबारी सुनील खेमका के बेटे आयुष खेमका पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। आरोप के कई दिनों बाद उस युवती का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद आयुष फरार हो गया। बीते कुछ दिनों पूर्व कल्यानपुर पुलिस ने आयुष को पकड़ कर जेल भेज दिया। उसके बाद कई दिनों से आयुष के परिवार के पास कुछ लोग उसे केस से निकलवाने और लड़की से समझौता करवाने के नाम पर ब्लैक मेलिंग कर रहे थे। जिसकी जानकारी खेमका परिवार ने पुलिस को दी। उनकी तहरीर पर नवाबगंज थाने में एनसीआर भी दर्ज हुई। सुनील खेमका का आरोप है कि लड़की पक्ष का बताकर उनके यहां मंगलवार को कुछ लोग दो गाड़ियों से आए और समझौते के नाम पर पांच करोड़ रुपये की मांग करने लगे, जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर नवाबगंज पुलिस पहुच गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने ने पुलिस को कुछ मोबाइल रिकॉर्डिंग सौंपी हैं, जिसमे ब्लैकमेलिंग के सबूत हैं। पकड़े गए युवकों में विकास कुकरेजा और दूसरा नसीमाबाद का आरिफ हैं। नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिन्द ने बताया कि पकड़े गए दो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *