पीओके की दो बच्चियों ने पार किया एलओसी बॉर्डर

0

​सेना ने पूछताछ के बाद वापस पाकिस्तान भेजने के शुरू किये प्रयास



नई दिल्ली, 06 दिसम्बर (हि.स.)। ​भारतीय ​​सेना ने पाकिस्तान​ की सीमा पर ​​​पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास एलओसी से भारत में घुसपैठ कर​ने वाली दो नाबालिग लड़कियों को पकड़ा है​​पीओके की दो लड़कियों ने ​रविवार सुबह अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था। उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ​​ 

​​
​जम्मू के रक्षा ​प्रवक्ता ​ने बताया कि ​पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ​के कहुटा जिले ​के अब्बासपुर​ गांव निवासी 17 साल की लाईबा ज़बैर और सना ज़बैर (13 वर्ष)​ अनजाने में सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में आ गईं​​​ सीमा पर तैनात सेना के जवानों की नजर जब उन पर पड़ी तो अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की​ हमारे सैनिकों ने पूर्ण संयम बरत​ते हुए किशोरियों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए ​उनके सीमा पार करने ​​का पता लगाया।​ जांच-पड़ताल में पता चला ​कि इन लड़कियों ने पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास ​से बॉर्डर क्रास किया है​ सेना ने अब उनकी सुरक्षित वापसी ​के लिए ​प्रयास ​शुरू कर दिए ​हैं​

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *