नई दिल्ली, 20 सितम्बर (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक, पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) एक या एक से अधिक किस्तों में बॉन्ड जारी कर तीन हजार करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी देगी। पीएनबी आगामी 26 सितम्बर को निदेशक मंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को विचार कर मंजूरी देगी।
पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में शुक्रवार को छह फीसदी की तेजी तेजी देखने को मिली। हालांकि यह तेजी बॉन्ड जारी करने की खबर से नहीं, बल्कि सरकार द्वारा कॉर्पोरेट कर में कटौती किया जाने से है।
बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) में पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 62.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 62.30 रुपये पर खुला। शुरुआत में दबाव में रहने के बाद पौने 11 बजे के बाद से बैंक के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जिससे यह 66.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। तीन बजे के पास 2.35 बजे बैंक के शेयरों में 3.80 रुपये या 6.13 फीसदी की मजबूती के साथ 65.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूंजी 30,294.63 करोड़ रुपये है।