प्रधानमंत्री पद नरेन्द्र मोदी के लिए सुरक्षित: सम्राट चौधरी

0

पटना, 02 अगस्त (हि.स.)। बिहार सरकार में भाजपा कोटे से पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी द्वारा आयोजित सहयोग कार्यक्रम के तहत जनता एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनके निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

नीतीश कुमार को भाजपा का बनाया हुआ मुख्यमंत्री करार दे चुके सम्राट ने सोमवार को उपेन्द्र कुशवाहा के बयान को भी सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘पीएम पद फिलहाल नरेन्द्र मोदी के लिए सुरक्षित है। अगले 10 साल तक कोई वैकेंसी नहीं है’। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने खुद कहा है कि प्रधानमंत्री के कहने पर मैं मुख्यमंत्री बना। उन्होंने कहा कि हमारे नेता यानी भाजपा के नेता पीएम मोदी के कहने पर सीएम नीतीश ने सीएम का पदधारण किया है। यह जगजाहिर है।

सम्राट चौधरी ने जातीय जनगणना के एक सवाल के जवाब में कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से इस मुद्दे पर बात करने की बात कही है। यह उनका संवैधानिक अधिकार है। पूरे देश के प्रधानमंत्री है नरेन्द्र मोदी। उनके पास सबको अपनी बात रखने का अधिकार है।उन्होंने कहा कि गठबंधन के कारण भाजपा को 74 सीटें विधानसभा चुनाव में मिली। इसके बावजूद 43 सीट वाले सीएम नीतीश कुमार बने।

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को कोशिश करनी चाहिए कि पार्टी 2025 में अकेले बहुमत में आए। उन्होंने कहा कि बिहार में जिनके दो से अधिक बच्चे हैं उन्हें पंचायत चुनाव न लड़ने दिया जाए। सहयोग कार्यक्रम के तहत प्रत्येक दिन किसी ना किसी विभाग के मंत्री कार्यालय में बैठेंगे और जनता एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निदान करेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *