मुंबई, 07 अक्टूबर (हि.स.)। पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक (पीएमसी) घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को फिर एचडीआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राकेश कुमार वधावन और सारंग वधावन के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान ईडी को महाराष्ट्र के अलीबाग में इस कंपनी से जुड़े 22 कमरों के एक मकान के साथ एचडीआईएल के प्रमोटर्स के एक और विमान का भी पता चला है।
ईडी ने अलीबाग के 22 कमरों के आलीशान बंगले से भारी मात्रा में ज्वेलरी सहित अन्य कीमती सामान बरामद किए हैं। ईडी सूत्रों के अनुसार आरोपितों के अंडमान निकोबार में स्थित एक समुद्री जहाज व नौका की भी जानकारी मिली है जिसकी बरामदगी की प्रक्रिया शुरू की गई है। पीएमसी घोटाले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच और प्रवर्तन निदेशालय ने 4335 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एचडीआईएल (हिन्दुस्थान डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड) के संचालक राकेश बाधवान और सारंग बाधवान के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पीएमसी बैंक के पूर्व संचालक एस. वरयाम सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।
ईडी व मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से इन सबके संभावित ठिकानों की तलाशी अभियान जारी कर रखा है। राकेश बाधवान व सारंग बाधवान की गिरफ्तारी वाले ही दिन दोनों की 3500 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली गई थी। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई के पास अलीबाग में सी-फेसिंग 22 कमरों वाला आलीशान बंगला भी जब्त किया है। इस बंगले के अलावा प्रवर्तन निदेशालय को पता चला है कि आरोपितों ने मुंबई में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को महंगे व आलीशान घर गिफ्ट के रूप में दिए हैं लेकिन प्रवर्तन निदेशालय ने किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है।