पीएमसी घोटाला : पूर्व निदेशक सुरजीत सिंह अरोड़ा 22 तक पुलिस हिरासत में

0

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए थॉमस



मुंबई, 17 अक्टूबर (हि.स.)। पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले में बैंक के पूर्व निदेशक सरजीत  सिंह अरोड़ा को मुंबई की एक अदालत ने 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं बैंक के एक अन्य पूर्व निदेशक जॉय थॉमस को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पीएमसी घोटाले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को सुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। उनको गुरुवार को एमजी शेख की अदालत में पेश किया गया।
अरोड़ा और थॉमस पर आरोप है कि उन्होंने बतौर निदेशक बैंक के कुल जमाधन का 73 फीसदी ऋण अकेले हाउसिंग डेवेलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) को दिया था। इस मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा एचडीआईएल के निदेशक सारंग बाधवान, राकेश बाधवान तथा पीएमसी बैंक के पूर्व निदेशक वरियम सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। इन तीनों आरोपितों को बुधवार को ही अदालत ने 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *