आरबीआई ने कहा- पीएमसी खाताधारकों का पैसा सुरक्षित, 30 अक्‍टूबर तक मांगा वक्‍त

0

आरबीआई ने पीएमसी बैंक के खाताधारकों को कहा है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है और उनका पूरा पैसा एकदम सुरक्षित है।



नई दिल्‍ली, 22 अक्‍टूबर (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पंजाब एंड सिंध (पीएमसी) बैंक के सभी खाताधरकों को बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने पीएमसी बैंक के खाताधारकों को कहा है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है और उनका पूरा पैसा एकदम सुरक्षित है।
दरअसल पीएमसी बैंक के प्रदर्शनकारी खाताधारकों और रिजव बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ मंगलवार को एक बैठक हुई। इस बैठक में खाताधरकों से कहा गया कि उनका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है। आरबीआई गवर्नर इस मामले की खुद निगरानी कर रहे हैं। रिजर्व बैंक ने कहा कि वह इस मामले की जानकारी केंद्र सरकार को देगा। साथ ही वह इस पर 27 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।
बैठक के बाद खाताधारकों ने बताया कि उनकी आरबीआई से 19 बिंदुओं पर बातचीत हुई। उन्होंने इस मामले को सुलझाने के लिए रिजर्व बैंक को 30 अक्टूबर तक का वक्त दिया है। रिजर्व बैंक ने छह महीने के लिए बैंक से पैसे निकालने की 40 हजार की ऊपरी सीमा तय कर दी है, जिसके कारण खाताधारकों की मुसीबतें बढ़ रही है।
उल्‍लेखनीय है कि पीएमसी बैंक के खाताधारकों की हालत बहुत खराब हो गए हैं। खाताधारकों के पास उनके अकाउंट में पैसा होते हुए भी बच्‍चों के स्‍कूल की फीस देने के पैसे नहीं हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *