मुंबई/नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) के खाताधारकों के लिए दिवाली से पहले राहत भरी खबर आई है। अब नए बदलाव के बाद पीएमसी खाताधारक बैंक से मेडिकल और शिक्षण इमरजेंसी आने पर 50 हजार रुपये अतिरिक्त राशि की निकासी कर सकते हैं। यह राशि 40 हजार रुपये के अलावा होगी, जिसे निकालने की अनुमति रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहले ही खाताधारकों को दे रखी है।
पीएमसी खाताधारकों को मेडिकल और शिक्षा इमरजेंसी के लिए 50 हजार रुपये अतिरिक्त निकासी की अनुमति संबंधी जारकारी महाराष्ट्र बीजेपी के उपाध्यक्ष कीर्ति सोमैय्या ने बुधवार को ट्वीट करके दी है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले खाताधारकों और आरबीआई के बीच हुई बैठक के बाद रिजर्व बैंक ने कहा था कि खाताधारकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है। इस बैठक में खाताधारकों और आरबीआई के बीच 19 बिंदुओं पर बातचीत हुई, जिसके बाद आरबीआई ने कहा कि रिजर्व बैंक गवर्नर की इस पर पैनी नजर है। रिजर्व बैंक इस मसले पर 27 अक्टूबर को बयान जारी करेगा।