प्रधानमंत्री कोरोना वैक्सीनेशन के मुद्दे पर सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

0

नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करके तैयारियों की समीक्षा करेंगे। कोरोना वैक्सीन वितरण व टीकाकरण अभियान के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली इस बैठक में केन्द्र शासित प्रदेशों के सचिव भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री इससे पहले कोरोना संक्रमण पर भी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं।
कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत से पहले राज्यों के साथ प्रधानमंत्री की य़ह बैठक अहम मानी जा रही है। इस बैठक के बाद देश में जल्दी ही कोरोना के टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जनवरी के मध्य से टीकाकरण अभियान के शुरुआत होने की बात कही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर हुए देशव्यापी ड्राई रन की समीक्षा की और पोलियो अभियान की तरह कोरोना के टीके लगाने का काम जल्दी ही शुरू करने की बात कही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *