प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी
नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को देशवासियों को वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दी।
आज देशभर में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है। इस मौके पर विद्या की देवी की पूजा-अर्चना की जाती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने शुभकामना संदेश में कहा- वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि बसंत का आगमन सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करे।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपने संदेश में कहा- वसंत पंचमी के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। विद्या की देवी मां सरस्वती से प्रार्थना करता हूं कि वे हमें शिक्षा और संस्कार का आशीर्वाद दें। ऋतुराज वसंत का यह पर्व हम सभी के जीवन में समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली लाए।