भारत-स्पेन का आपसी संबंध को मजबूत करने पर जोर, कई क्षेत्रों में बढ़ायेंगे सहयोग

0

वडोदरा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के उनके समकक्ष पेड्रो सांचेज़ के बीच सोमवार को वडोदरा में लक्ष्मी विलास पैलेस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई । प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, ‘वडोदरा में प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ के साथ सार्थक चर्चा हुई। हमने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-स्पेन संबंधों में प्रगति का जायजा लिया। हम अपने द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से व्यापार, वाणिज्य, संस्कृति, नवाचार, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में और अधिक गति लाना चाहते हैं।’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के अनुसार इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, आईटी और नवाचार, रक्षा, सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, फार्मा, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्रों सहित संबंधों के संपूर्ण स्पेक्ट्रम पर सार्थक चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज के साथ प्रतिनिधिमंडल वार्ता में कहा कि, ‘हमारी साझेदारी सदियों पुरानी है, लोकतंत्र, रुल ऑफ लॉ जैसे मूल्यों में साझा विश्वास हम दोनों को जोड़ता है ।’

वही स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने कहा, “मैं आपको प्रधानमंत्री के रूप में हाल ही में फिर से चुने जाने पर बधाई देता हूं, मेरे लिए और स्पेनिश प्रतिनिधिमंडल के लिए भारत में आना सम्मान की बात है, मुझे यकीन है कि यह यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *