अमेरिका में फिर से ट्रंप सरकार, पीएम मोदी ने दी बधाई !

0

ये तय हो चुका है कि अमेरिका में एक बार फिर से ट्रंप सरकार आ रही है । मौजूदा राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत हासिल की है । इस मौके पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने इसे इतिहास का सबसे महान राजनीतिक लम्हा बताया । उन्होने कहा , ‘ ये जीत ऐतिहासिक और अविश्वसनीय है । हम अमेरिका के भविष्य के लिए काम करेंगे । पत्नी मेलानिया के साथ फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि, ‘हमने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है। मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा । यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा । उन्होने कहा कि , यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ,भगवान ने मेरी जिंदगी किसी खास काम के लिए बख्श दी है ।

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर कई हमले हुए । एक हमले में तो वे बाल बाल बचे जब गोली उनके एक कान को छेदती हुई निकल गई । माना जा रहा है कि इन घटनाओं का भी मतदाताओं पर काफी असर पड़ा ।

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हे बधाई दी है । प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा

“ मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रम्प को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई । जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए मुकाम तक पहुंचाने के लिए तत्पर हूं । आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।” प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रम्प के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें भी एक्स पर साझा की है ।

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का सीधा मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से रहा । ये चुनाव इस लिए भी ऐतिहासिक है कि पिछले एक सौ तीस सालों के दौरान पहला मौका है जब कोई पूर्व राष्ट्रपति जो पिछला चुनाव हार गया और अगली बार फिर से राष्ट्रपति चुना गया हो । डोनाल्ड ट्रंप की जीत और कमला हैरिस की हार क्यों हुई इसका सही-सही जवाब मिलने में अभी वक्त लगेगा, परन्तु प्री-पोल डेटा एनालिसिस की मानें तो कमला हैरिस को एंटी इनकंबेंसी की वजह से नुकसान उठाना पड़ा है ।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *