कोविड-19 : प्रधानमंत्री ने राज्यों से आपातकालीन योजना बनाने को कहा

0

नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी  से निपटने को लेकर एक विस्तृत बैठक की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बैठक में महामारी के संदर्भ में राष्ट्रीय स्तर की स्थिति और तैयारी की जानकारी दी। बैठक में दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की स्थिति का जायजा लिया गया।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल बेड/आइसोलेशन बेड की शहर और जिलेवार आवश्यकताओं पर अधिकार प्राप्त समूह की सिफारिशों का संज्ञान लिया। पीएम ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों को “राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के परामर्श से आपातकालीन योजना बनाने” का निर्देश दिया । उन्होंने मानसून के मौसम की शुरुआत के मद्देनजर मंत्रालय को उपयुक्त तैयारी सुनिश्चित करने की सलाह दी।

बैठक में पीएम ने कहा कि यह देखा गया है कि कुल मामलों में से दो-तिहाई पांच राज्य़ों के बड़े शहरों में है। इस चुनौती से निपटने के लिए परीक्षण,बिस्तर और सेवाओं की संख्या को प्रभावी ढंग से बढ़ाने पर ध्यान दिया जाए । जिससे दैनिक मामलों के चरम उछाल को संभाला जा सके। उन्होंने कहा कि कई राज्यों, जिलों और शहरों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं । इसके प्रकोप को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया गया है।
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19  के वर्तमान और उभरते परिदृश्य पर चर्चा की। प्रधान मंत्री ने सुझाव दिया कि गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को केंद्र और दिल्ली सरकारों और नगर निगमों के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में उपराज्यपाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ एक आपात बैठक बुलानी चाहिए ताकि चुनौती से निपटने के लिए सम्भावित और व्यापक प्रतिक्रिया की योजना बनाई जा सके।
बैठक में प्रधान सचिव, पीएम, कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव और डीजी आईसीएमआर भी उपस्थित थे। डॉ. विनोद पॉल, सदस्य निती आयोग और मेडिकल इमरजेंसी मैनेजमेंट ग्रुप  के संयोजक, ने मध्यम अवधि में कोविड-19 मामलों की वर्तमान स्थिति और संभावित परिदृश्य पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 11,458 मामलों सामने आए है। देश में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या अब 3,08,993 है, जिनमें 1,45,779 सक्रिय मामले, 1,54,330 ठीक और 8,884 मौतें शामिल हैं। देश में कोविड-19-19 रिकवरी दर वर्तमान में 49.95 प्रतिशत है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *