प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर भूटान पहुंचे

0

भारत की ‘पड़ोस प्रथम नीति’ को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा पर भूटान पहुंचे हैं। 



नई दिल्ली, 17 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर भूटान पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने किया। इस दौरान उन्हें गॉड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

भारत की ‘पड़ोस प्रथम नीति’ को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा पर भूटान पहुंचे हैं। मोदी अपने भूटान के समकक्ष डॉ लोटे शेरिंग के आमंत्रण पर वहां गए हैं। इस महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री वहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। यात्रा के दौरान भारत और भूटान के बीच संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत की नीति का केंद्रीय स्तंभ ‘पड़ोस प्रथम’ है। दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए। प्रधानमंत्री की भूटान की यह दूसरी यात्रा है, जबकि उनके दूसरे कार्यकाल की यह पहली विदेश यात्रा है।

मोदी 17 से 18 अगस्त तक भूटान के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह दोनों देश के बीच द्विपक्षीय संबंधों सहित आपसी हितों से जुड़े अनेक विषयों पर व्यापक चर्चा करेंगे। मोदी का भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री डॉ लोटे शेरिंग के साथ मुलाकात का भी कार्यक्रम है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *