नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं संप्रग सरकार में पर्यावरण मंत्री रहे जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विपक्ष का एकतरफा हमला करने की रणनीति पर सवाल उठाते हुए गुरुवार को कहा कि उनके विकास मॉडल को पूरी तरह से नाकारा नहीं जा सकता।
कांग्रेस नेता ने कपिल सतीश की पुस्तक ‘मेल्वोलेंट रिपब्लिक: ए शॉर्ट हिस्ट्री ऑफ़ द न्यू इंडिया’ के विमोचन के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर एक तरफा हमला विपक्ष को किसी तरह से मददगार साबित नहीं होगा। विपक्ष उन्हें आर्थिक दुर्दशा और किसानों की बुरी हालत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है, लेकिन जनता ऐसा नहीं मानती।
जयराम ने कहा कि मोदी सरकार को मिली जीत दर्शाती है कि विपक्ष की उनकी आलोचना पूरी तरह सही नहीं है। उन्हें 30 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले हैं। एक अकेली उज्जवला योजना से ही प्रधानमंत्री मोदी को भारी वोट मिले जो उन्हें 2014 में नहीं मिले थे। प्रधानमंत्री जिस भाषा में बात करते हैं वह लोगों से सीधे जुड़ती है।
रमेश ने कहा कि विपक्ष मानता है कि किसानों की दुर्दशा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियां जिम्मेदार हैं। हालांकि जनता इसे नहीं मानती और उन्हें मिला भारी बहुमत इसे साबित करता है।