चंडीगढ़ , 21 अक्टूबर ( हि.स.)। पाकिस्तान स्थित श्रीकरतारपुर साहिब में गुरद्वारा दरबार साहब के दर्शनों के लिए भारत से पहला जत्था नौ नवंबर को रवाना होगा। भारत की तरफ से करतारपुर गलियारा का उद्घाटन करने के बाद पाकिस्तान जाने वाला यह पहला जत्था होगा, जिसमें 550 श्रद्धालु शामिल होंगे। इस जत्थे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना करेंगे। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने सोमवार को ही इस मामले को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह वही पहला जत्था होगा, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह समेत पंजाब के विधायक, सांसद, विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता और अन्य धार्मिक नेता शामिल होंगे और जिनके बारे में करतारपुर जाने की बात मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कर रहे हैं।
इधर अमृतसर में आज श्री अकाल तखत साहिब में सिंह साहिबान की एक बैठक हुई, जिसमें श्री अकाल तखत साहिब के जथेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने निर्देश जारी किया कि सुल्तानपुर लोधी में 12 नवम्बर को 550वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर एक ही मंच लगेगा। उन्होंने कहा कि यह मंच शिरोमणि कमेटी लगाएगी और इसी मंच से ही मुख्य समारोह होगा, जिसमें विशिष्ट लोग शामिल होंगे। सिंह साहिबान ने कहा कि पंजाब सरकार और अन्य संगठन इसी मंच पर प्रकाश पर्व मनाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि सभी का शिरोमणि कमेटी सम्मान करेगी।
उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार शिरोमणि कमेटी और अन्य संगठनों में समारोह को लेकर टकराव चल रहा है। पंजाब सरकार ने सुल्तानपुर लोधी में अलग से मंच बनाया है। शिरोमणि कमेटी ने अलग से और कुछ सिख संगठनों ने अलग से मंच बनाने की तैयारी कर रखी है।