पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर विपक्षी दलों के नेताओं से की बात, मांगे सुझाव

0

नई दिल्ली, 05 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को दो पूर्व राष्ट्रपतियों और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत तमाम दलों के शीर्ष नेताओं से बात की। उन्होंने सभी नेताओं से कोविड-19 (कोरोना वायरस) के प्रकोप से निपटने की केंद्र की तैयारी और प्रयासों की जानकारी देने के साथ ही इस महामारी को रोकने के लिए उनके सुझाव भी मांगे।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने रविवार को सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से फोन पर बात की और वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार के कदमों से अवगत कराया। उन्होंने मुखर्जी से आग्रह किया कि वह इस संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए अगर कोई सुझाव हो तो जरूर दें। इसके बाद उन्होंने प्रतिभा पाटिल से भी बात की।मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा से भी बात कर इस बारे में जानकारी दी और उनकी राय मांगी।

पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्रियों से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की। सोनिया से उन्होंने बातचीत के दौरान केंद्र की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी देने के साथ ही उनसे सुझाव भी मांगें। तत्पश्चात उन्होंने समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता मुलायम सिंह यादव और अध्यक्ष अखिलेश यादव, ओड़िशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक,, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव, शिरोमणि अकाली दल के शीर्ष नेता प्रकाश सिंह बादल और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के एमके स्टालिन से भी बात की। उन्होंने सभी नेताओं से कहा कि कोरोना वायरस की बीमारी से जूझने के लिए  उनके पास कोई सुझाव हो तो वह जरूर साझा करें।

उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से प्रधानमंत्री हर क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों से वीडियों कांफ्रेंसिंग और फोन के जरिए बात कर रहे हैं और इस महामारी से निपटने में उनसे सुझाव मांग रहे हैं। मोदी आगामी आठ अप्रैल को विपक्षी दल के नेताओं के साथ विडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से संवाद करेंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *