नए कृषि क़ानून वापस लेने के सरकार फैसले पर मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने जताई ख़ुशी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को सम्बोधित करते हुए नए कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान किया। सरकार के इस फैसले के बाद मनोरंजन जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिये सरकार के इस फैसले पर अपनी ख़ुशी जाहिर की है।
अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा है- ‘किसान वापिस अपने खेतों में आयेंगे, देश के खेत फिर से लहराएंगे। धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी। इस ऐतिहासिक फैसले से किसानों का प्रकाश पूरब और भी ऐतिहासिक हो गया। जय जवान जय किसान। ‘
अभिनेत्री हिमांशी खुराना ने लिखा-‘ आखिरकार जीत अपनी हुई है। सारे किसान भाइयों को मुबारकबाद। ‘
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने पीएम के ऐलान वाला एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, ‘इसके साथ ही, गुरुपुरब दीयां सब नूं वधाइयां।’ तापसी के इस ट्वीट से साफ जाहिर है कि वे पीएम के इस फैसले से बेहद खुश हैं।’
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने लिखा-‘भारत को अपने किसानों से सीखने की जरुरत है। सलाम। जीत गए आप! आप की जीत में सब की जीत है।’
अभिनेत्री गुल पनाग ने लिखा-‘नरेंद्र मोदी आपका आभार कृषि कानून को निरस्त करने के लिए। काश यह पहले हो जाता तो कई लोगों की जान नहीं जाती। इससे भविष्य की सरकारों के लिए एक सबक मिलेगा, कि वे सुधार लाते समय सभी हितधारकों के साथ जुड़ने के लिए साधन और इच्छाशक्ति तलाशें।और कानून बनाने वालों के लिए भी एक सबक – कि बिना चर्चा और बहस के मिनटों में कानून पारित करके विधायी प्रक्रिया को दरकिनार नहीं किया जा सकता है।’