प्रधानमंत्री ने दिए सोशल मीडिया छोड़ने के संकेत, पीएम मोदी ने किया ट्वीट
नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को रात नौ बजे के करीब एक चौंकाने वाला ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा, इस रविवार, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहा हूं। आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में कहा कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब छोड़ने पर विचार कर रहा हूं। उनके इंस्टाग्राम पर 3.52 करोड़ फॉलोअर्स हैं। पीएम मोदी के फेसबुक पर 4.4 करोड़ फॉलोअर्स और ट्विटर पर 5.33 करोड़ फॉलोअर्स हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट से लोगों में हैरानी है। उनके टि्वटर हैंडल पर लोग पोस्ट कर उनसे ऐसा न करने की गुजारिश कर रहे हैं। कुछ ट्वीट में यह भी लिखा गया है कि उनकी वजह से वे टि्वटर से जुड़े, इसलिए वे सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला न लें। भाजपा आईटी सेल के अमित मालवीय ने कहा कि इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी रविवार को इस बारे में अपनी बात रख सकते हैं, इसलिए हमें रविवार तक इसका इंतजार करना चाहिए।