नल से जल 18 महीने में चार करोड़ ग्रामीण परिवारों तक पहुंचा: पीएम मोदी

0

नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। विश्व जल दिवस के मौके पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हर घर तक नल से पानी पहुंचे। पीने के पानी से साथ खेती आदि के लिए जल की कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि सरकार ‘जल जीवन मिशन’ के तहत महज डेढ़ साल में ही चार करोड़ नये ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन पहुंचाकर अपनी नीति को स्पष्ट कर चुकी है।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों और उससे लोगों को हुए फायदे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले तक देश के 19 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से सिर्फ साढ़े तीन करोड़ घरों में ही नल से जल पहुंचता था। लेकिन ‘जल जीवन मिशन’ की शुरुआत के बाद से लगभग चार करोड़ नये ग्रामीण परिवारों को नल का कनेक्शन मिल चुका है। अब उनके घरों से पानी सिर्फ नल की टोटी खोलने तक ही दूर है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज गांवों में पानी की सहज उपलब्धता नल के जरिए हो सकी है तो वह सिर्फ इसलिए क्योंकि सरकार ने जनभागीदारी के तहत बेहतर योजना तैयार की। ऐसे में अब जल संरक्षण के मुद्दे पर भी सरकार ने लोगों से आगे आकर मदद करने की अपील की है। साथ ही उम्मीद जाहिर की है कि लोग जल की महत्ता और जरूरत को समझते हुए बेहतर प्रयास करेंगे। आस-पास के लोगों को भी जागरूक करेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को देश के हर घर में पाइप के जरिए पानी मुहैया कराने के लिए ‘जल जीवन मिशन’ की घोषणा की थी। उम्मीद की जा रही है कि देश के हर गांव के हर घर में इस योजना के तहत घरों में ही पानी मिल सकेगा। फिलहाल देश के साढ़े सात करोड़ से ज्यादा ग्रामीण घरों में नल के माध्यम से पीने योग्य पानी मिल रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *