नई दिल्ली, 07 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को नीति आयोग के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है। नीति आयोग की संचालन समिति की 15 जून को बैठक होनी है।
नीति संबंधी सरकारी ‘थिंक टैंक’ में सरकार ने उपाध्यक्ष के तौर पर राजीव कुमार को बरकरार रखा है। उनके साथ वीके सारस्वत, प्रोफेसर रमेश चंद्र और डॉक्टर वीके पॉल सदस्य के तौर पर पहले की तरह बने रहेंगे, जबकि अर्थशास्त्री विवेक देवराय को इससे बाहर कर दिया गया है। सरकार की ओर से जारी वक्तव्य में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का नाम नहीं है।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया’ (नीति आयोग) के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है। इसमें अध्यक्ष के तौर पर प्रधानमंत्री और उपाध्यक्ष के तौर पर राजीव कुमार होंगे। वीके सारस्वत, प्रोफेसर रमेश चंद, डॉ वीके पाल पूर्ण कालीन सदस्य होंगे।
वहीं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण, नरेन्द्र सिंह तोमर इसके पदेन सदस्य होंगे। विशेष आमंत्रित सदस्यों के तौर पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत, पीयूष गोयल और इंद्रजीत शामिल रहेंगे।