प्रधानमंत्री मोदी नेपाली पीएम के साथ करेंगे बिराटनगर में चेक पोस्ट उद्घाटन

0

प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चेक पोस्ट का उद्घाटन करेंगे।



नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली संयुक्त रूप से मंगलवार को बिराटनगर में निर्मित और एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चेक पोस्ट का उद्घाटन करेंगे। औपचारिक उद्घाटन एक लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों द्वारा एक स्विच दबाकर किया जाएगा। उद्घाटन समारोह से पहले भारत आईसीपी को नेपाल को सौंप देगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि कल दोनों नेता संयुक्त रूप से व्यापार और लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय सहायता से निर्मित जोगबनी-विराटनगर में दूसरी एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) का उद्घाटन करेंगे। पहला आईसीपी रक्सौल-बीरगंज में 2018 में बनाया गया था।

उन्होंने कहा कि दोनों प्रधान मंत्री भारत सरकार द्वारा नेपाल में भूकंप के बाद के आवास पुनर्निर्माण परियोजनाओं में उल्लेखनीय प्रगति के भी गवाह बनेंगे। गोरखा और नुवाकोट जिलों में भारत ने 50 हजार घरों के निर्माण का वादा किया था जिसमें से 45 हजार पहले ही पूरे हो चुके हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *