प्रधानमंत्री ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे मानवता के उपासकों को समर्पित किया नवरात्रि

0

नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार से शुरू हुए नवरात्रि को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे मानवता के उपासकों को समर्पित करने के साथ ही भारतीय नववर्ष की भी बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि सभी देशवासियों को नववर्ष विक्रम संवत 2077 की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नववर्ष आप सबके जीवन में समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।
मोदी ने कहा, ‘हम अपने पारंपरिक कैलेंडर के अनुसार पूरे भारत में विभिन्न त्योहार मना रहे हैं और नए साल की शुरुआत भी कर रहे हैं। उगादि, गुड़ी पड़वा, नवरेह और साजीबू चेराओबा तथा चेटीचंड की शुभकामनाएं। ये शुभ अवसर हमारे जीवन में अच्छा स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि लाएं। हम इन त्यौहारों को ऐसे समय में मना रहे हैं जब हमारा राष्ट्र कोरोना के खतरे से जूझ रहा है। ऐसे में यह उत्सव वैसे नहीं होंगे जैसे वे आमतौर पर होते हैं लेकिन वे हमारी परिस्थितियों को दूर करने के हमारे संकल्प को मजबूत करेंगे। हम सभी को एक साथ आने वाली महत्वपूर्ण लड़ाई को जीतने के लिए देश को कोरोना का सामना करना चाहिए।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *