प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति को उपहार में दिया बल्ला

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को आज एक क्रिकेट का बल्ला उपहार में दिया,जिसपर क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा ले रही भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं।



नई दिल्ली, 09 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को आज एक क्रिकेट का बल्ला उपहार में दिया,जिसपर क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा ले रही भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं।

मालदीव की यात्रा पर गए मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति सोलिह को यह बल्ला प्रदान किया। उन्होंने इस बारे में एक फोटो भी साझा करते हुए लिखा कि राष्ट्रपति सोलिह क्रिकेट के बड़े प्रशंसक हैं।

मालदीव के खेल मंत्री अहमद महलूफ ने मालदीव में क्रिकेट के विकास के लिए भारत की सहायता का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मालदीव का खेल मंत्रालय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ बातचीत कर रहा है। भारत के सहयोग से मालदीव में क्रिकेट के विकास की बहुत संभावनाए हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सहायता प्रदान की है, इसी तरह का सहयोग मालदीव के साथ भी किया जाना चाहिए। उन्होंने इस काम के लिए मिलकर काम करने की आशा भी जताई।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *