प्रधानमंत्री ने कतर के अमीर से की निवेश और ऊर्जा सुरक्षा क्षेत्र में मजबूत संबंधों पर चर्चा

0

नई दिल्ली, 08 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से टेलीफोन पर बातचीत कर निवेश और ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के मजबूत होते संबंधों पर चर्चा की।

दोनों नेताओं ने कतर निवेश प्राधिकरण की ओर से भारत में निवेश प्रक्रिया को सरल करने के लिए एक विशेष कार्य बल गठित करने का निर्णय लिया है। साथ ही दोनों ने भारत की संपूर्ण ऊर्जा वैल्यू-चैन में कतर के निवेश की संभावना तलाशने पर सहमति जताई। दोनों नेताओं ने नियमित तौर पर बातचीत करने और कोविड के हालात सामान्य होने के बाद व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात करने इच्छा जताई।

प्रधानमंत्री ने कतर के आगामी राष्ट्रीय दिवस के लिए अमीर को अपनी शुभकामनाएं दीं। अमीर ने उस उत्साह की सराहना की जिसके साथ कतर में भारतीय समुदाय राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेता है। उन्होंने हाल के दिवाली त्योहार के लिए प्रधान मंत्री को हार्दिक बधाई दी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *