प्रधानमंत्री मोदी ने की राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश की तारीफ

0

संसद के बाहर धरने पर बैठे 8 सांसदों के लिए हरिवंश चाय लेकर पहुंचे पीएम मोदी ने हरिवंश की पहल को बताया लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला 



नई दिल्ली, 22 सितम्बर (हि.स.)। संसद के बाहर धरने पर बैठे 8 सांसदों के लिए राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश मंगलवार की सुबह चाय लेकर पहुंचे। हालांकि उनकी चाय धरने पर बैठे किसी सांसद ने नहीं पी लेकिन इनकी गांधीगिरी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तारीफ की है। मोदी ने ट्वीट किया है, बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी। आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने श्री हरिवंश ने जो किया, वह प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे ट्वीट में कहा है कि हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए, लेकिन आपको आनंद होगा कि आज हरिवंश जी ने उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय ले जाकर पिलाई। यह हरिवंश जी की उदारता और महानता को दर्शाता है। लोकतंत्र के लिए इससे खूबसूरत संदेश और क्या हो सकता है। मैं उन्हें इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *