नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपनी दो दिवसीय भूटान यात्रा के बाद स्वदेश लौट आये। प्रधानमंत्री के नई दिल्ली पहुंचने पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने पड़ोसी देश की यात्रा को सफल बताते हुए वहां की जनता और सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि यात्रा से द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे। उन्होंने भूटान दौरे की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से यात्रा के दौरान गर्मजोशी से स्वागत और आतिथ्य के लिए भूटान की जनता एवं सरकार का धन्यवाद किया।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, धन्यवाद भूटान! यह एक यादगार यात्रा थी। इस अद्भुत देश के लोगों से मुझे जो स्नेह मिला है, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। ऐसे कई कार्यक्रम थे जिनमें मुझे हिस्सा लेने का सम्मान मिला था। इस यात्रा के परिणाम स्वरूप द्विपक्षीय संबंधों में और मजबूती आएगी।
प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान भूटान और भारत के बीच हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट, नॉलेज नेटवर्क, मल्टी स्पेशलिएटी हॉस्पिटल सहित कई समझौते हुए। मोदी ने वहां अपने समकक्ष लोटे शेरिंग के साथ इसरो के ग्राउंड स्टेशन, मेंगदेछू पनबिजली परियोजना सहित पांच प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। मोदी ने यहां रूपे कार्ड भी लॉन्च किया। मोदी से मुलाकात के दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने भारत माता की जय और मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।