भाजपा सरकार बंगाल में अबकी बार : मोदी
कोलकाता, 20 मार्च (हि.स.) । पश्चिम बंगाल में सरकार गठन का लक्ष्य लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक बार फिर बंगाल में परिवर्तन का आह्वान किया है।
खड़गपुर के बीएनआर ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार बंगाल के लोगों ने तय कर लिया है कि अबकी बार भाजपा सरकार। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों के साथ निर्ममता की और बंगाल को बर्बाद कर दिया है। यहां के लोगों के सपनों को चूर- चूर कर के रख दिया। पहले कांग्रेस, फिर लेफ्ट और अब ममता दीदी ने बंगाल का विकास रोक दिया। इसके चलते पिछले 50- 55 वर्षों से बंगाल का विकास डाउन हो गया है। प्रधानमंत्री ने बंगाल के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपने सभी को मौका देकर देख लिया है। हम आपसे सिर्फ 5 साल मांगते हैं, हम बंगाल में 70 साल की बर्बादी को मिटा कर दिखा देंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एकमात्र डबल इंजन की सरकार ही राज्य का विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि दीदी हर विकास योजनाओं के सामने दीवार बनकर खड़ी हो जाती हैं। इससे राज्य के करोड़ों लोग वंचित हो जाते हैं। प्रधानमंत्री ने सिंडिकेट, कटमनी, रंगदारी को लेकर भी ममता बनर्जी पर जोरदार हमला किया। लगे हाथों उन्होंने इसे लेकर उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी घेरा। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास के नाम पर सिंगल विंडो की प्रक्रिया चलती है तथा उसका नाम है भाईपो (भतीजा) विंडो। इससे गुजरे बगैर कोई काम नहीं होता। उन्होंने कहा कि दीदी की पाठशाला में विकास नहीं सिर्फ अराजकता की पढ़ाई होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता दीदी ने बंगाल की जनता के साथ विश्वासघात किया है। मोदी ने कहा कि अब हम बंगाल के भविष्य के साथ दीदी को नहीं खेलने देंगे। दीदी बोल रही हैं खेला होबे लेकिन पूरा बंगाल आज बोल रहा है खेला शेष होबे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ मुख्यमंत्री, मंत्री बदलने या परिवर्तन का नहीं है। यह चुनाव सोनार बांग्ला के निर्माण के संकल्प का है। डबल इंजन की सरकार में बंगाल में विकास चरम पर होगा। यहां हालात यह हैं कि गरीबों, आदिवासियों, मजदूरों को भी कट मनी देना पड़ता है। दीदी ने लूट मार करने वाली सरकार दी। उन्होंने कहा कि दीदी निर्ममता की पाठशाला चलाती हैं, जिसका सिलेबस तोलाबाजी, कटमनी व सिंडिकेट है। उसमें सिर्फ अराजकता की ट्रेनिंग दी जाती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘पश्चिम बंगाल में इस बार भाजपा सरकार, क्योंकि बंगाल में उज्ज्वल भविष्य लाना है। इसलिए बंगाल में भाजपा सरकार कह रहा हूं।’ मोदी ने कहा, ‘ये मेरा सौभाग्य है कि आज इतनी बड़ी संख्या में आप सभी भाजपा को आशीर्वाद देने आए हैं। आपका ये उत्साह साफ-साफ कह रहा है- बंगाल में इस बार भाजपा सरकार…’ खड़गपुर के इस क्षेत्र में मिनी भारत की झलक मिलती है। भारत की विविधता, अलग-अलग भाषाओं-बोलियों की ताकत यहां देखने को मिलती है। खड़गपुर का इतना लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म, भारत की पहली आईआईटी, इस भूमि का गौरव बढ़ाते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल के लोगों ने मन बना लिया है। इस बार सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा, भाजपा की सरकार बनेगी, हम सोनार बांग्ला बनाएंगे।