पीएम मोदी की ढाका यात्रा के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़काने वाले को खुफिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
ढाका, 19 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मार्च 2021 की ढाका यात्रा के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़काने वाले मास्टर माइंड आतंकी को ढाका की खुफिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस की खुफिया शाखा ने आतंकी संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम से जुड़े रिजवान रफीक को गिरफ्तार किया है। रिजवान रफीक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के दौरान ढाका में हिंसा भड़काने का आरोप है।
बांग्लादेश के खुफिया शाखा के अतिरिक्त अयुक्त एकेएम हाफिज अख्तर ने बताया कि रफीक को शुक्रवार की रात मुग्दा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। ढाका में 26 मार्च को हुई हिंसा के सिलसिले में उसके खिलाफ पलटन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का विरोध करते हुए बांग्लादेश में हिंसा भड़का कर हालात को खराब करना चाहता था।
अख्तर ने बताया कि रिजवान ने इसके लिए फेसबुक समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काऊ पोस्ट साझा किए और इस हिंसा को संगठित रूप से अंजाम देने का प्रयास किया। इसके अलावा उसने दूसरे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर भी आतंकी संगठनों के शीर्ष सरगनाओं का समर्थन कर माहौल को खराब करने का काम किया था।