बांग्लादेश के विकास में मदद का भरोसा प्रधानमंत्री मोदी ने दिया

0

ढाका 28 मार्च (हि. स.)। अपनी यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  बांग्लादेश के विकास में हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसी मित्र अपने विकास के जरिये दुनिया को प्रगति करते हुए देखना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि  भारत सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र से आगे बढ़ रहा है और बांग्लादेश इसमें उसका सहयात्री है। बांग्लादेश दुनिया के सामने विकास और बदलाव का मजबूत उदाहरण पेश कर रहा है। इन प्रयासों में भारत अपने पड़ोसी बांग्लादेश का सहयात्री है।

मतुआ समुदाय के आध्यात्मिक गुरु हरिचंद ठाकुर के जन्मस्थान गोपालगंज स्थित ओराकांडी मंदिर में प्रार्थना करने के बाद मतुआ समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने उक्त टिप्पणी की। मोदी ने कहा कि वह कई साल से इस मौके का इंतजार कर रहे थे।  2015 में अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान उन्होंने ओराकांडी जाने की इच्छा जताई थी, जो अब पूरी हुई। यह स्थान भारत और बांग्लादेश के बीच आध्यात्मिक रिश्तों के लिए तीर्थस्थल है।

प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि भारत ओराकांडी में लड़कियों के एक मिडिल स्कूल को अपग्रेड करेगा और एक प्राइमरी स्कूल की स्थापना करेगा। बाद में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ओराकांडी ठाकुरबाड़ी की मेरी यात्रा ऐसी है, जो ताउम्र याद रहेगी।

मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के लिए जरूरी है कि वे साथ आएं और साझा चुनौतियों का सामना करें। कोविड-19 महामारी के दौरान भारत और बांग्लादेश ने अपनी क्षमताएं साबित की हैं। उन्होंने कहा, ‘दोनों देश महामारी का डटकर सामना कर रहे हैं और इससे मिलकर लड़ रहे हैं। भारत यह सोचकर काम कर रहा है कि मेड इन इंडिया वैक्सीन बांग्लादेश के नागरिकों तक पहुंचाना उसका कर्तव्य है।’

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *