प्रधानमंत्री कोरोना पर रात 8 बजे करेंगे राष्ट्र को संबोधित
नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को रात आठ बजे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संकट पर देशवासियों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। साथ ही उन्होंने एक बार फिर देश के नागरिकों से लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने की अपील की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट संदेश में जनता कर्फ्यू के दौरान झोपड़ी के बाहर थाली बजाकर आभार प्रकट कर रही वृद्ध महिला के वीडियो की सराहना करते हुए कहा, आइए इस मां की भावना का आदर करें और घर में रहें। वो हमें यही संदेश दे रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने इससे पहले सोमवार को भी लोगों से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की थी।