नरेन्द्र मोदी 22 सितम्बर को ह्युस्टन में प्रवासी भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित
लॉस एंजेल्स, 19 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 सितंबर को ह्युस्टन में प्रवासी भारतीय समुदाय को सम्बोधित करेंगे। टेक्सास इंडिया फ़ोरम ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस जनसभा में बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं और उम्मीद की जा रही है कि इस जनसभा में प्रवासी भारतीय समुदाय की रिकॉर्ड संख्या मौजूद रहेगी।
एक ग़ैर सरकारी टेक्सास फ़ोरम ने अपने बयान में दावा किया कि अमेरिका के विभिन्न हिस्सों से 50 हज़ार लोगों को एकत्र किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इनमें आईटी कर्मियों के अलावा चिकित्सा, व्यापार, ऊर्जा, शिक्षा आदि से जुड़े युवा बड़ी संख्या में एकत्र होंगे।