नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि गोवा आनंद, प्रकृति और पर्यटन के प्रतीक के रुप में प्रसिद्ध है लेकिन आज गोवा का मतलब विकास का नया मॉडल भी है। उन्होंने कहा कि भारत के टूर, ट्रेवल और आतिथ्य उद्योग में गोवा की महत्वपूर्ण भूमिका है।
प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम के लाभार्थियों और हितधारकों के साथ बातचीत के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “गोवा यानि आनंद, गोवा यानि प्रकृति, गोवा यानि टूरिज्म। लेकिन आज मैं ये भी कहूंगा-गोवा यानि विकास का नया मॉडल। गोवा यानि सामूहिक प्रयासों का प्रतिबिंब। गोवा यानि पंचायत से लेकर प्रशासन तक विकास के लिए एकजुटता का भी प्रतीक है।”
केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में गोवा के शानदार प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने खुले में शौच से मुक्त होने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने गोवा की सराहना करते हुए कहा कि गोवा ने इस लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल कर लिया। देश ने हर घर को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है। गोवा ने लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल कर लिया है। हर घर जल अभियान में – गोवा शत प्रतिशत कार्यान्वयन प्राप्त करने वाला पहला राज्य बन गया है। गरीबों को मुफ्त राशन देने के मामले में गोवा ने शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुविधा और सम्मान के लिए गोवा केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर सफलतापूर्वक लागू कर रहा है और उनको विस्तार भी दे रहा है। उन्होंने महिलाओं को शौचालय, उज्ज्वला गैस कनेक्शन या जन धन बैंक खाते जैसी सुविधाएं प्रदान करने में अच्छा काम करने के लिए गोवा सरकार की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में टीम भावना और सकारात्मक माहौल की कमी थी। लंबे समय तक गोवा में सुशासन पर राजनीतिक हित हावी रहा। इस दौरान उन्होंने गोवा को प्रगति के पथ पर ले जाने वाले स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर को याद किया। उन्होंने गोवा के विकास की परियोजना को ईमानदारी से आगे बढ़ाने और गोवा को नई ऊंचाईयां देने के लिए वर्तमान मुख्यमंत्री और उनकी टीम की भी सराहना की। मोदी ने जोर देकर कहा कि आज गोवा नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन सरकार प्रदेश के विकास के लिए ऊर्जा और संकल्प के साथ काम कर रही है। टीम गोवा की इस नई टीम भावना का परिणाम स्वयंपूर्णा गोवा का संकल्प है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गोवा में विकसित किए जा रहे बुनियादी ढांचे से किसानों, पशुपालकों और हमारे मछुआरों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए गोवा के फंड में इस साल पहले की तुलना में 5 गुना वृद्धि की गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मछुआरों की नौकाओं के आधुनिकीकरण के लिए विभिन्न मंत्रालयों की ओर से हर स्तर पर प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोवा में मछुआरों को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत भी काफी मदद मिल रही है।
टीकाकरण अभियान के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि गोवा समेत देश के पर्यटन आधारित राज्यों को विशेष प्रोत्साहन दिया गया है। इससे गोवा को भी काफी फायदा हुआ है। उन्होंने सभी पात्र लोगों को टीके की पहली खुराक देने के लिए दिन-रात प्रयास करने के लिए गोवा सरकार की सराहना की।
इससे पूर्व स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम के लाभार्थियों और हितधारकों के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि नवोन्मेषी, संवेदनशील और जिम्मेदार नौकरशाही से लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हम देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं। हमारे देश की बेटियों की कहानी हर जगह सुनी जा रही है चाहे वह खेल हो या सीमा।