राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने गुरु नानक देव जी की जयंती पर किया नमन

0

नई दिल्ली, 30 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने सोमवार को सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव के 551वें प्रकाश पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, गुरु नानक देव की जयंती के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आइए, इस पावन अवसर पर हम सब अपने आचरण में उनकी शिक्षाओं का पालन करें।

उन्होंने कहा, गुरु नानक देव ने लोगों को एकता, समरसता, बंधुता, सौहार्द और सेवाभाव का मार्ग दिखाया और परिश्रम, ईमानदारी तथा आत्मसम्मान पर आधारित जीवनशैली का बोध कराने वाला आर्थिक दर्शन दिया। उनका जीवन और उनकी शिक्षाएं, समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा पुंज हैं।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि मैं श्री गुरु नानक देव जी को उनके प्रकाश पर्व पर नमन करता हूं। उनके विचार हमें समाज की सेवा करने और एक बेहतर दुनिया सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। इससे पहले रविवार को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के लिए शुभकामनाएं दी थीं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *