सभी मंत्रियों को प्रधानमंत्री का आदेश, लॉकडाउन में न हो किसी को परेशानी

0

नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से सक्रिय है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में स्पष्ट रूप से आदेश दिया कि लॉकडाउन की स्थिति में किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
बैठक में पहले प्रधानमंत्री मोदी ने महामारी की चुनौतियों से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि उनका मंत्रालय राज्य सरकारों के साथ समन्वय करके काम कर रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने भी उनके मंत्रालय की तरफ से कोरोना वायरस के बारे में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
दरअसल, प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि कोरोना को लेकर 21 दिन के लॉकडान के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो। इसका ख्याल रखा जाना चाहिए। उन्होंने सभी मंत्रियो को हिदायत दी कि वे अपने-अपने विभागों के जरिए लोगों की परेशानियों को दूर करने का काम करें। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर कैबिनेट के सदस्यों को कुछ प्वाईंट्स भी बताए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *