पीएम केयर्स फंड में योगदान देने वाले इन बॉलीवुड सितारों का मोदी ने जताया आभार
भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों की सुरक्षा के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है। वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी प्रधानमंत्री मोदी की इस मुहीम का समर्थन किया और प्रशंसकों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से जागरुकता फैला रहे हैं। इसके अलावा यह सितारे कोरोना के खिलाफ जंग में आर्थिक मदद भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सितारों के इस कार्य की सराहना करते हुए उन्हें शुक्रिया कहा है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया-‘हर प्रयास मायने रखता है, हर योगदान मायने रखता है। मैं प्रमुख फिल्मी हस्तियों माधुरी दीक्षित, भूमि पेडनेकर, आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट, करण जौहर को पीएम केयर्स फंड में योगदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं। सक्रिय होकर और सही सावधानी बरतकर हम कोविड-19 को दूर कर सकते हैं।’