कश्मीर में धारा 144 हटाने व मोबाइल-इंटरनेट सेवा बहाल करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका .

0

याचिका में चार अगस्त से हिरासत में लिए गए नेताओं की रिहाई की भी मांग की गई है।



नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.)। तहसीन पूनावाला ने कश्मीर के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। याचिका में धारा 144 हटाने और मोबाइल, इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग की गई है।

याचिकाकर्ता की ओर से जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष जल्द सुनवाई की मांग की गई। कोर्ट ने इस याचिका पर अभी सुनवाई की तिथि देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि चीफ जस्टिस इस पर विचार करेंगे।

याचिका में चार अगस्त से हिरासत में लिए गए नेताओं की रिहाई की भी मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि कश्मीर में मौजूदा हालात की समीक्षा के लिए न्यायिक आयोग का गठन हो।

 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *