पत्रकार की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट करने का मामला, कल होगी सुनवाई



नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले पत्रकार प्रशांत कनौजिया को यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर कल यानि 11 जून को सुनवाई करेगा।
याचिका प्रशांत कनौजिया की पत्नी जगीशा अरोड़ा ने दायर किया है। याचिका में कहा गया है कि दिल्ली की कोर्ट से कोई ट्रांजिट रिमांड लिए बिना ही प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, प्रशांत कनौजिया ने अपने ट्विटर और फेसबुक पर एक वीडियो डाला था, जिसमें एक महिला को मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर कई मीडिया संस्थानों के संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दिखाया गया है। उसमें वह महिला दावा कर रही है कि उसने मुख्यमंत्री को विवाह प्रस्ताव भेजा है। इसी पोस्ट के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *