मुंबई में अब प्लाझमा थेरोपी से होगा कोरोना का इलाज: स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे
मुंबई, 23 अप्रैल (हि.स.)। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि मुंबई में कोरोना मरीजों का इलाज अब प्लाझमा थेरोपी से किया जाएगा। इस थेरोपी में कोरोना मरीजों का इलाज किए जाने की अनुमति राज्य सरकार ने इंडियन कौंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से मांगी थी।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आईसीएमआर से प्लाझमा थेरोपी से कोरोना के इलाज की अनुमति से प्रायोगिक तौर पर इसकी शुरुआत मुंबई से की जाएगी। अब टेस्टिंग के लिए फोटोबाथ सिस्टम लाया गया है, जो बेहद सुरक्षित है। वहीं प्लाज़्मा थेरेपी को भी उपयोग में लाया जा रहा है। जो लोग ठीक हो गए हैं, उनसे कुछ ब्लड सैंपल लेकर बीमार लोगों के इलाज में मदद के लिए लिया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारी की है। हम आने वाली किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने को तैयार हैं।
टोपे के अनुसार राज्य में करीब डेढ़ लाख से अधिक आइसोलेशन बेड हैं। रोजाना हम सात हजार से अधिक टेस्ट कर रहे हैं जो किसी भी राज्य से अधिक है। अब राज्य में हर सात दिन में केस डबल हो रहे हैं। हमारी कोशिश इस स्थिति में और सुधार लाने की है।