इंग्लैंड दौरे के लिए खिलाड़ियों को विवश नहीं किया जाएगा: जॉनी ग्रेव
नई दिल्ली, 14 मई (हि. स.)। वेस्टइंडीज क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी जॉनी ग्रेव ने कहा कि खिलाड़ियों को तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड जाने के लिए विवश नहीं किया जाएगा। क्योंकि इंग्लैंड कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित है।
वेस्टइंडीज को जून में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना था। मगर दुनिया में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इस सीरीज को आगे बढ़ा दिया गया।बीबीसी से बातचीत के दौरान ग्रेव ने कहा, ‘इस दौरे के लिए खिलाड़ियों से जबरदस्ती नहीं की जाएगी। अगर आप ऐसे देश में पले बढ़े हो जहां की जनसंख्या केवल 60,000 या 70,000 है तो उनके लिए ब्रिटेन में 30,000 लोगों की मौत बहुत बड़ी संख्या है।’
उन्होंने कहा, ‘हमें सबसे पहले सबको सुरक्षित रखना है। ईसीबी को पूरी तरह से निश्चित होने के लिए सरकारी स्वीकृति प्राप्त करने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना है कि सुरक्षित क्रिकेट काम करेगा भी या नहीं।’
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस के चलते ब्रिटेन में 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और 2 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग अभी भी इस महामारी से संक्रमित हैं। पूरी दुनिया में भी कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और इससे पीड़ित लोगों का आंकड़ा 43 लाख से ज्यादा हो गया है। वहीं, 2 लाख 97 हजार से ज्यादा लोग इसके चलते मौत के शिकार बने हैं।